Saturday 7 May 2016

इश्क नफरतों के लिए जहर है

इश्क नफरतों के लिए जहर है


इश्क करने कराने की चीज नहीं। ये एक खुश्बू है, उसे समेटो। इश्क एहसास है, महसूस करो। इश्क किताब है, उसे पढ़ो। इश्क मासूम है, उसकी खताओं पर न जाओ। इश्क बंदगी है, कैद से न डरो। इश्क मौसम है, खुद को उसके तापमान में ढालो। इश्क दो जिस्मों का मिलन नहीं, रूहों का सुकून है। इश्क कोई मंजिल नहीं, एक सफर है, गुनगुनाते चलो। इश्क कस्तूरी है, उसे महकाओ, उसकी तलाश में मृग न बनो।   ....... जहां पहरा है, वहां इश्क है। जहां कोई रूठा है वहां इश्क है। जहां जिद है, वहां इश्क है। जहां वादा है, वहां इश्क है। उसकी पसंद, इश्क है। उसका मनना-मनाना इश्क है। हर रिश्ते में इश्क है। हर दिन इश्क है। हर लम्हा इश्क है। ....... "इश्क मुकम्मल नहीं, अधूरापन इश्क है।" इश्क में चलने की कोई तकनीक नहीं, कभी पगडंडी इश्क है तो कभी गुमनाम राहें इश्क हैं।
.... इश्क पहचान है। इश्क दास्तान है। इश्क मिसाल है। कोई काम मुश्किल नहीं, अगर इश्क है। इश्क करो, इश्क नफरतों के लिए जहर है।...

 #इश्क #प्यार #मोहब्बत

No comments:

Post a Comment